Samvidhan kab lagu hua tha

  1. भारतीय संविधान सभा का गठन कब हुआ था
  2. भारतीय संविधान की 17 प्रमुख विशेषताएँ
  3. jammu kashmir ka samvidhan kab bana
  4. मेजी संविधान को कब लागू किया गया था?
  5. bharat ka samvidhan kab lagu hua tha


Download: Samvidhan kab lagu hua tha
Size: 51.28 MB

भारतीय संविधान सभा का गठन कब हुआ था

Table of Contents • • • • • • भारतीय संविधान सभा का गठन और सदस्यों की जानकारी (Constituent Assembly and Member) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से पहली बार सन 1935 में एक संविधान सभा की मांग की थी| यह विचार एम.एन. रॉय द्वारा दिया गया था| ब्रिटिश सरकार ने 1940 के ‘अगस्त प्रस्ताव’ में कांगेस की इस बात को माना और वर्ष 1942 में ‘क्रिप्स प्रस्ताव’ के अंतर्गत कांग्रेस की इस मांग को स्वीकार कर लिया गया| ADVERTISEMENT विज्ञापन ये भी पढ़े: भारतीय संविधान सभा का गठन (Constituent Assembly) भारतीय संविधान सभा का निर्माण संविधान सभा में कुल सदस्य संख्या 389 होगी, जिनमें ब्रिटिश प्रान्तों के 292 सदस्य, देशी रियासतों के 93 सदस्य 4 कमिश्नरी क्षेत्र की प्रतिनिधि, और प्रत्येक प्रान्त से 10 लाख पर एक प्रतिनिधि का विचार था। ये भी पढ़े: ADVERTISEMENT विज्ञापन संविधान सभा में सदस्य ( Member of Constituent Assembly) संविधान सभा के सदस्यों को सम्प्रदाय के अधार पर तीन वर्गों मुस्लिम, सिख और सामान्य में बाँटा गया| पहला अधिवेशन 9 दिसम्बर1946 को हुआ, मुस्लिम लीग ने इसका बहिष्कार किया। 3 जून 1947 के विभाजन योजना के द्वारा पाकिस्तान के लिए पृथक संविधान सभा का गठन किया गया। पश्चिम बंगाल व पूर्वी पंजाब के प्रान्तों मे नए निर्वाचन किए गए। पुनर्गठित संविधान सभा में 324 सदस्यों की संख्या निश्चित की गयी। 31 अक्टूबर 1947 को संविधान सभा बुलायी गयी, तब उसमें 299 सदस्य थे, जिसमे 70 देशी रियासतों के प्रतिनिधि थे। हैदराबाद रियासत के सदस्य संविधान सभा में शामिल नही हुऐ| ये भी पढ़े: 9 दिसम्बर 1946 मे संविधान सभा की पहली बैठक दिल्ली संसद भवन की केन्द्रीय कक्ष में हुई थी, इसमें अस्थायी अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानन्द स...

भारतीय संविधान की 17 प्रमुख विशेषताएँ

भारत का संविधान' संविधान सभा ने निश्चित समय तथा योजना के अनुसार बनाया था , इसलिए इसमें सरकार के संगठन के आधारभूत सिद्धान्त औपचारिक रूप से लिख दिए गए हैं। कार्यपालिका , विधायिका , न्यायपालिका आदि की रचना की प्रक्रिया , कार्य-प्रणाली , नागरिकों के साथ उनके सम्बन्ध , नागरिकों के अधिकार , कर्त्तव्य आदि के विषय में स्पष्ट उल्लेख किया गया है। भारतीय संविधान बहुत विस्तृत तथा व्यापक है। इसमें 395 अनुच्छेद , 12 अनुसूचियाँ व 2 परिशिष्ट हैं तथा इसे 22 खण्डों में विभाजित किया गया है। एच. वी. कामथ ने इसकी विशालता के सम्बन्ध में कहा था , " हमें इस बात का गर्व है कि हमारा संविधान विश्व का सबसे विशालकाय संविधान है।" डॉ. जैनिंग्स के अनुसार , " भारतीय संविधान विश्व का सर्वाधिक व्यापक संविधान है।" , लेकिन अन्य अनुच्छेदों में संशोधन के लिए सदन में उसकी समस्त सदस्य संख्या के बहुमत से तथा उस सदन में उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के | दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता पड़ती है। संविधान के उन भागों में , जिनका सम्बन्ध संघ और राज्य के अधिकार क्षेत्र से है ; के लिए संविधान में व्यवस्था है कि संशोधन उस समय तक नहीं होगा जब तक कि आधे राज्य इस पर अपनी स्वीकृति प्रदान न कर दें। (4) सम्पूर्ण प्रभुत्वसम्पन्न राज्य की स्थापना - संविधान द्वारा भारत में सम्पूर्ण प्रभुत्वसम्पन्न राज्य की स्थापना की गई है। सम्पूर्ण प्रभुत्व का आशय है कि भारत आन्तरिक और बाह्य , दोनों ही क्षेत्रों में सर्वोच्च है। वह स्वतन्त्र रूप से अपनी विदेश नीति निर्धारित करता है तथा उस पर प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी विदेशी दबाव नहीं है। भारत दोनों ही क्षेत्रों में पूर्णतया स्वतन्त्र है। संविधान की प्रस्तावना में गणराज्य की स्थापना...

jammu kashmir ka samvidhan kab bana

People Also Read: Jammu and Kashmir was a region formerly administered by India as a state from 1952 to 2019, constituting the southern and southeastern portion of the larger Kashmir region, which has been the subject of a dispute between India, Pakistan and China since the mid-20th century. The underlying region of this state were parts of the former princely state of Jammu and Kashmir, whose western districts, now known as Azad Kashmir, and northern territories, now known as Gilgit-Baltistan, are. People Also Read: What is जम्मू कश्मीर का संविधान कब लागू हुआ – Jammu Kashmeer Ka Samvidhan Kab Jammu-Kashmir News (जम्मू और कश्मीर समाचार) in Hindi: Get the latest JK news (जम्मू-कश्मीर की खबरें) in hindi at Aaj Tak Online. Also get the hindi news from India, world, politics, business, election, crime, education, movies, sports and so on at Aaj Tak website. 1 उच्चतम न्यायालय (डिक्री और आदेश) प्रवर्तन आदेश, 1954 (सं. 2 संविधान (सातवाँ संशोधन) अधिनियम, 1956 की धारा 29 और अनुसूची द्वारा ''के. How to use Constitution Application to Jammu and Kashmir | Bharat ka Samvidhan The Costitution of Jammu and Kashmir was the legal Costitution which established the framework for the state government of the Indian state of Jammu and Kashmir. The constitution was adopted on 17 November 1956, and came into effect on 26 January 1957. Additionally, it has 5,180 km 2 of area controlled by the People's Repblic of China under Trans-Karakoram Tract, which is also claimed by India as part of Jammu and...

मेजी संविधान को कब लागू किया गया था?

नमस्कार दोस्तों आपने अक्सर मेजी संविधान के बारे में तो जरूर सुना होगा। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि मेजी संविधान को कब लागू किया गया था, यदि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तथा आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज किस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि मेजी संविधान को कब लागू किया गया, इसके अलावा हम आपको इससे जुड़ी लगभग हर एक जानकारी इस पोस्ट के अंतर्गत शेयर करने वाले है। तो ऐसे में आपके लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है तो इसको अंत तक जरूर पढ़िए। मेजी संविधान को कब लागू किया गया था? दोस्तों अक्सर कई बार यह सवाल पूछा जाता है कि मेजी संविधान को कब लागू किया गया था, और अनेक लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। यदि दोस्तों आपको भी इसके बारे में पता नहीं है, कि मेजी संविधान कब लागू किया गया था, और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि मेजी संविधान को 11 फरवरी सन 1889 के अंतर्गत लागू किया गया था। दोस्तों यह जापान के अंतर्गत आधुनिकरण के समय लागू किया गया था, और इसको मेजी सविधान का नाम दिया गया था इसकी घोषणा 11 फरवरी सन 1889 के अंतर्गत की गई थी। इस संविधान के अनुसार जापान के अंतर्गत कुल 2 सदन कायम किए गए थे जिसके अंतर्गत उच्च सदन तथा निम्न सदन शामिल थे। उच्च सदन के अंतर्गत उन लोगों को मनोनीत किया गया था जिसके अंतर्गत अमीर उमराव तथा कुलीन वर्ग के लोग शामिल थे। इसके अलावा जो व्यक्ति सबसे ज्यादा टैक्स देता था उसे उच्च सदन के अंतर्गत शामिल किया गया था। इसके अलावा निम्न वर्ग के लोगों को निम्न सदन के अंतर्गत मनोनीत किया गया था।...

bharat ka samvidhan kab lagu hua tha

People Also Read: How to use Bharat Mein Samvidhan Kab Laagu Kiya Gaya Tha Bharat Mein Samvidhan Kab Laagu Kiya Gaya Tha. भारत में संविधान कब लागू किया गया था. samvidhan kab lagu hua tha | samvidhan ko banane me kitna samay laga | bharat ka samvidhan in hindi |Hello dosto main hoon Tamjeed alam aur swagat hai Aapka.