पर्पल कलर इमेज

  1. कैसे एक नकली काली आँख बनाएँ (Make a Fake Black Eye)
  2. पर्पल ड्रेस में तेजस्वी ने ढाया कहर
  3. लिपस्टिक के नए कलर
  4. पर्पल आलू खाने से मिलते हैं 4 लाभ, जानिए इसे बनाने का सही तरीका
  5. Know How To Add Purple Colour In Home Decor In Hindi
  6. 15 बैंगनी बेडरूम रंग विचार 2023 आपकी जगह को रोशन करने के लिए


Download: पर्पल कलर इमेज
Size: 28.33 MB

कैसे एक नकली काली आँख बनाएँ (Make a Fake Black Eye)

यदि आप कुछ ही मिनटों में एक नकली काली आँख बनाना चाहते हैं, जो बिल्कुल असली आँख की तरह दिखती है, तो इसके लिए आपके पास सही मेकअप का होना और इसे सही तरीके से लगाते आना जरूरी है। नकली काली आंख बनाने का सबसे आसान तरीका है, कि प्ले या कॉस्टयूम के लिए स्टेज मेकअप के रूप में अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्रूज कलर व्हील (bruise color wheel) का इस्तेमाल किया जाए। आप गहरे रंग के आई शैडो और आईलाइनर के इस्तेमाल से भी असली दिखने वाली नकली काली आंख बना सकते हैं। अपनी आंख के आसपास की स्किन को धोकर सुखाएँ: मेकअप को लगाने से पहले, आपको अपनी स्किन पर मौजूद किसी भी गंदगी और तेल को धोना होगा, ताकि मेकअप बिना जमा हुआ दिखे लगा रह सके। अपनी आंखों के चारों तरफ के हिस्से को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करें और एक टॉवल का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को सुखा लें। • आपकी आंख के आसपास की स्किन पतली होती है और इसमें आसानी से जलन हो सकती है, इसलिए अपनी स्किन को इतनी जोर से न रगड़ें कि मेकअप लगाने से पहले वो दागदार हो जाए। • सुनिश्चित करें, कि मेकअप लगाने से पहले यह जगह पूरी तरह से सूख चुकी है, वरना मेकअप में लकीरें बन सकती हैं या वो बह सकता है। ब्लैक आईलाइनर से अपनी आंख के चारों तरफ एक रिंग बनाएं: आईलाइनर के साथ अपनी आंख के चारों तरफ एक बड़ा रिंग बनाने के लिए, अपनी आई सॉकेट (eye socket) की हड्डी के साथ में चलें। फिर आईलाइनर को अपनी पलकों पर लगाएं। इसे एक बिल्कुल सही लाइन में बनाना जरूरी नहीं है, लेकिन इस घेरे को बस पूरा करना जरूरी है। • यदि आपके पास ब्लैक आईलाइनर नहीं है, तो आप अपनी काली आँख का बेस बनाने के लिए किसी दूसरे गहरे रंग के आईलाइनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अपनी उंगली से रिंग को फैलाएँ: अपन...

पर्पल ड्रेस में तेजस्वी ने ढाया कहर

मौनी रॉय के रेस्टोरेंट ओपनिंग में Tejasswi Prakash ने ढाया कहर, करण कुंद्रा संग दिए दिल लूट लेने वाले पोज Tejasswi Prakash Karan Kundrra Photos: बीती रात करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, मौनी रॉय के क्लब लॉन्च के मौके पर एक साथ पहुंचे। इस दौरान टीवी के इस हिट कपल ने एक से एक पोज दिए, जिसे देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। करण कुंद्रा संग तेजस्वी प्रकाश के पोज Tejasswi Prakash Karan Kundrra Photos: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के हिट कपल हैं। दोनों जहां भी जाते हैं वहां की सारी लाइमलाइट को अपने नाम कर लेते हैं। दोनों को अक्सर इवेंट्स या फिर दोस्तों की पार्टीज में एक साथ ही ग्रैंड एंट्री मारते हुए देखा गया है। बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। मौनी रॉय ने एक नए क्लब की शुरुआत की है, जिसकी लॉन्चिंग में बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी के भी कई सितारे नजर आए। इस लॉन्च पार्टी में मौनी रॉय और उनके पति सूरज नांबिया के बाद जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश रहे। दोनों ने अपनी केमिस्ट्री से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

लिपस्टिक के नए कलर

ग्लॉसी पिंक कलर लिपस्टिक पिंक कलर तो हमेशा से ही सबकी पसंद बना हुआ है। बता दें कि इस तरह का कलर हर तरह की ऑउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करता है। अगर आप लाइट और सोबर कलर कैरी करना पसंद करती हैं तो पिंक का यह कलर आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसके अलावा आप चाहे तो इस लिपस्टिक को लगाकर ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह आपको बेहद फ्रेश लुक देने में मदद करेगा। ( इसे भी पढ़ें : रूबी रेड कलर यह बेहद ब्राइट रेड कलर है। अगर आपका आई मेकअप ब्राउन है तो ऐसा लिप कलर आपके लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना देगा। साथ ही इस तरह का कलर आप कूल टोन या ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ कैरी करें। वेस्टर्न में बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो भी ऐसा कलर आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ( ब्राउन न्यूड कलर न्यूड कलर आजकल लेटेस्ट ट्रेंड बना हुआ है। बता दें कि इस तरह का कलर आप चाहे तो वेडिंग फंक्शन से लेकर नार्मल वियर तक के लिए परफेक्ट रहेगा। अगर आपका स्किन कलर डस्की है तो आप थोड़ा डार्क ब्राउन कलर चुनें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद लाजवाब नजर आएगा। इस तरह के लिप कलर के साथ आप स्मोकी से लेकर नो मेकअप लुक तक के लिए बेस्ट रहेगा। इसे भी पढ़ें : पर्पल कलर बता दें कि इस तरह का कलर अगर आप मेकअप नहीं भी कर रही हैं और केवल लिपस्टिक लगा रही हैं तो भी बेस्ट नजर आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक डार्क कलर है जो आपके लुक को एन्हांस करने में मदद करेगा। इस तरह का कलर आप लाइट कलर की ऑउटफिट के साथ कैरी करें ताकि आपका चेहरा आकर्षक नजर आए।

पर्पल आलू खाने से मिलते हैं 4 लाभ, जानिए इसे बनाने का सही तरीका

पर्पल आलू बहुत से पौष्टिक तत्वों का खजाना है जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. पर्पल आलू में सफेद आलू के मुकाबले तीन गुना एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. पर्पल आलू खाने से ब्लड प्रेशर होता है कम. Benefits of purple potato: पर्पल आलू की स्किन पर्पल कलर की होती है और साथ ही इसमें थोड़ा अलग फ्लेवर टच होता है. दक्षिण अमेरिका के एक क्षेत्र में मिलने वाला पर्पल आलू आमतौर पर भारत के बाजारों में कम देखने को मिलता है. लेकिन सुपर मार्केट्स में पर्पल आलू आसानी से मिल जाएगा. पर्पल आलू की बनावट आम तरह के आलू की तरह ही होती है, लेकिन पौष्टिकता के बारे में बात की जाए तो ये सफेद आलू से ज्यादा फायदेमंद होता है. पर्पल आलू में न्यूट्रीशन वैल्यू की बात की जाए तो, इसमें स्टार्च की मात्रा कम होती है. इसे खाने से क्या फायदे होते हैं और इसे कैसे पकाया जाता है, ये जानना ज़रूरी है. पर्पल आलू खाने के लाभ कैंसर का खतरा करे कम स्टाइलक्रेज़ के मुताबिक, पर्पल आलू में कैंसर विरोधी गुण होते हैं. ये कोशिकाओं में बनने वाले ट्यूमर का भी खतरा कम कर सकता है. रिसर्च बताती है कि इस आलू के सेवन से इंटेस्टाइन, कोलन आदि भी बनने वाले ट्यूमर की संभावना 50% कम हो सकती है. इसे भी पढ़ें: भोजन करने के तुरंत बाद होने लगता है पेट में दर्द, हो सकते हैं ये कारण जिम्मेदार ब्लडप्रेशर रहे कंट्रोल पर्पल आलू हाई ब्लडप्रेशर और लो ब्लडप्रेशर दोनों तरह के मरीजों के लिए फायदेमंद है. पर्पल आलू के सेवन से 3% सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर और 4% के करीबन डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर कम हो सकता है. डायजेशन रहे दुरुस्त पर्पल आलू में पॉलीफेनोल्स होते हैं. जो पेट की हेल्थ ठीक रखने में सहायक हैं. इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. जिसके वजह से आंतों की हेल्थ अच...

Know How To Add Purple Colour In Home Decor In Hindi

रंगों का हमारे मन-मस्तिष्क, मूड व व्यवहार पर बेहद गहरा प्रभाव पड़ता है। कलर साइकोलॉजी भी यही कहती है कि हर रंग आप पर अलग प्रभाव छोड़ सकता है। इसे कुछ इस तरह समझा जा सकता है कि लाइट कलर्स आपको रिलैक्सड फील करवाते हैं, जबकि बेहद गहरे व डार्क कलर आपको मन ही मन परेशान कर सकते हैं। इसी तरह पर्पल कलर भी बेहद खास माना जाता है। रेड और ब्लू का मिश्रण यह कलर आमतौर पर वेल्थ और रॉयल्टी का संकेत देता है और आपके घर में एक लक्जरी फील को एड करता है। पुराने समय में तो पर्पल कलर की चीजें मुश्किल से मिलती थीं और उनकी कीमत भी काफी अधिक होती थी। हालांकि समय के साथ-साथ यह कलर अब आम हो चला है, लेकिन फिर भी आज भी यह उतना ही खूबसूरत और रॉयल नजर आता है। वैसे यह कलर मेरा भी फेवरिट है। अगर आपको भी यह कलर पसंद है और आप इसे अपने होम डेकोर में शामिल करना चाहती हैं तो जरूरी नहीं है कि हर बार इन्हें वॉल पर ही यूज किया जाए। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप पर्पल कलर को अपने होम डेकोर का हिस्सा किस तरह बना सकती हैं- अगर आप अपने लिविंग रूम में पर्पल कलर को शामिल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप लिविंग रूम में इस्तेमाल होने वाले फर्नीचर जैसे सोफे आदि में पर्पल कलर को प्राथमिकता दे सकती हैं। आप चाहें तो पर्पल के लाइट शेड को दीवार पर और डार्क पर्पल कलर को सोफे पर इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप पिंक के साथ भी पर्पल कलर को टीमअप कर सकती हैं। यह दोनों कलर एक साथ बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। वहीं अगर आप अपने सोफे के कवर को चेंज नहीं करवाना चाहतीं तो भी आप सोफे में इस्तेमाल होने वाले कुशन कवर में पर्पल कलर को यूज करें। इसे जरूर पढ़ें: फूलों का लें सहारा फूल आपके घर में एक फ्रेशनेस लेकर आते हैं। वैसे तो आप भी शायद अपने घर ...

15 बैंगनी बेडरूम रंग विचार 2023 आपकी जगह को रोशन करने के लिए

क्या आपका बेडरूम पेंट सुस्त और उबाऊ दिखता है? आप प्रयोग क्यों नहीं करते और सुस्त रंगों के बजाय बैंगनी रंग चुनते हैं? यदि आप जोखिम लेने को तैयार हैं, तो आप बैंगनी बेडरूम रंग विचारों में से चुन सकते हैं; वे न केवल लोकप्रिय हैं बल्कि अच्छी तरह से चलन में हैं। स्पष्ट विचार के बिना अपने शयनकक्ष को पेंट करना आपके लिए कठिन हो सकता है। इस प्रकार, आज हम आपको बेहतर विचार प्राप्त करने में मदद करने के लिए कुछ अद्भुत बैंगनी बेडरूम रंग विचार ला रहे हैं। बैंगनी बेडरूम रंग विचार यहां हमारे 15 बैंगनी बेडरूम रंग विचारों की सूची दी गई है: 1. कूल-टोन पर्पल बेडरूम कलर आइडिया जब आप छत को बैंगनी रंग के कूल टोन से पेंट कर सकते हैं तो अपनी छत के लिए वही पुराने सफेद रंगों का चयन क्यों करें? आप दीवारों को क्रीम या ऑफ-व्हाइट के स्वर में पेंट कर सकते हैं। इसे लिनेन के तकिए के कवर या पर्दे के साथ पेयर करें, जिसमें पर्पल-ब्लू शेड्स के कुछ संकेत हैं। Get best prices from interior design experts कूल टोन बेडरूम को शांत बनाता है 2. डार्क पर्पल - पर्पल बेडरूम कलर आइडिया की गर्माहट का आनंद लें अपने शयनकक्ष को मूडी लेकिन फंकी बनाना चाहते हैं? बैंगनी रंग के गर्म स्वर में किसी भी अलमारियों, दरवाजों के इंटीरियर को पेंट करना चुनें। जब आप तटस्थ रंगों के साथ दीवारों और छत जैसे कमरों के प्रमुख हिस्सों को पेंट कर सकते हैं, तो आप कालीनों, तकिए के कवर, हेडबोर्ड और शायद पर्दे को बैंगनी रंग के गर्म स्वर में चुन सकते हैं। एक चंचल वाइब देता है 3. पेस्टल पर्पल बेडरूम की खूबसूरती को कोई मात नहीं दे सकता यदि आप अपनी दीवारों को सफेद रंग के साथ पेस्टल बैंगनी रंग में रंगना चुनते हैं तो आप एक स्वप्निल बेडरूम प्राप्त कर सकते हैं। प...