मेहंदी लगाने वाला

  1. पैरों की उंगलियों के लिए खास हैं मेंहदी के ये डिजाइंस
  2. Vat Savitri Bail Mehndi Designs
  3. Mehndi Design: लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन, बनाना भी है आसान
  4. बालों में लगाते हैं बहुत ज्यादा मेहंदी? हेयर हो जाएंगे रूखे बेजान, होंगे 4 नुकसान, इस तरीके से करें अप्लाई
  5. 5 Side Effects Of Applying Too Much Mehandi On Hair, Mehandi Lagane Ke Nuksan
  6. टैटू की तरह लगाना चाहती हैं मेहंदी तो इन डिजाइंस पर एक नजर जरूर डालें
  7. Jamshedpur: मेहंदी लगवाने के हैं शैकीन तो यहां पहुंचे, कीमत बेहद कम


Download: मेहंदी लगाने वाला
Size: 75.56 MB

पैरों की उंगलियों के लिए खास हैं मेंहदी के ये डिजाइंस

जाल मेहंदी डिजाइन जाल मेहंदी लगाना बेहद आसान होता है। वहीं आप पैरों के आगे यानी उंगलियों की तरफ जाल बनाकर अंदर की ओर शेडिंग कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो जाल के आखिर में बॉर्डर भी बना सकती हैं। ऐसा करने से आपका मेहंदी लुक बेहद खूबसूरत और कम्प्लीट नजर आएगा। जाल के अंदर की तरफ शेडिंग करने के लिए आप डार्क कलर वाली मेहंदी लगा सकती हैं। इसे भी पढ़ें : कट-आउट मेहंदी डिजाइन कट-आउट डिजाइन आजकल काफी चलन में है। वहीं इसमें आप पीकॉक डिजाइन से लेकर भरी उंगलियों वाला डिजाइन वहीं अगर आप सिम्पल डिजाइन की मेहंदी लगाना पसंद करती हैं और समय की भी कमी है तो आप इस तरह से केवल हिना को लगा सकती हैं। आकर्षक लुक देने के लिए आप इनके आगे की ओर बॉर्डर बना सकती हैं। बॉर्डर के लिए आप डॉट-डॉट डिजाइन वाली मेहंदी भी लगा सकती हैं। इसे भी पढ़ें : पत्ती डिजाइन मेहंदी में पत्ती वाला डिजाइन तो काफी पसंद किया जाता है। वहीं अगर आप केवल उंगलियों पर मेहंदी लगा रहे हैं तो इस तरह से बेल बनाकर उस पर पत्तियां बना सकती हैं। वहीं आकर्षक लुक देने के लिए आप केवल एक ही ऊँगली पर इस तरह से बेल बनाएं। पत्ती के साथ-साथ आप फूल, हार्ट, स्टार शेप में भी डिजाइन को कम्प्लीट कर सकती हैं।

Vat Savitri Bail Mehndi Designs

डबल बेल अरेबिक मेहंदी डिजाइन (Double Bail Arabic Mehndi Design) अरेबिक मेहंदी में ज्यादातर डिजाइन सिंगल लगते हैं। लेकिन आप इन्हें डबल बेल के स्टाइल में लगा सकती हैं। यह डिजाइन हाथों में काफी खूबसूरत लगते हैं। वहीं देखने में आपके हाथों को भरा-भरा दिखाती है। इस डिजाइन को लगाने की खास बात ये है कि, इसे लगाने में कम समय लगता है। इसमें आप हार्ट शेप, पान शेप और भी अन्य डिजाइन लगा सकती हैं। इसे भी पढ़ें: लीफ बेल मेहंदी डिजाइन (Leaf Bail Mehndi Design) अगर आपको सिंपल मेहंदी लगाना पसंद है तो इस बार आप जालीदार बेल मेहंदी डिजाइन (Jalidar Bail Mehndi Design) जालीदार फुल हेंड मेहंदी डिजाइन अक्सर मेहंदी लगवाती हैं। लेकिन इसके साथ आप बेल डिजाइन लगा सकती हैं। इसमें आपको सिंपल जाली बनानी है और उसे डॉट, पत्तियां या फिर फूल डिजाइन से सजानी है। ये लगाने में काफी आसान होती है। इस तरह के डिजाइन आप घर पर आसानी से लगा सकती हैं। इसे भी पढ़ें: स्पाइरल बेल मेहंदी डिजाइन (Spiral Bail Mehndi Design) अगर आप सिंपल के साथ-साथ आकर्षक मेहंदी डिजाइनों लगाना चाह रही हैं तो इसके लिए आप सर्पिल बेल मेहंदी लगा सकती हैं। इसमें आपको एक स्पाइरल बनाना है और फिर इसे मोर या डिजाइन से सजाना है। आप चाहे तो आसपास डार्क बॉर्डर करके भी इसे हाइलाइट कर सकती हैं।

Mehndi Design: लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन, बनाना भी है आसान

Table of Contents • लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन, बनाना भी है आसान Eid 2023 Best Mehndi Design: रमजान के 30 रोजे रखने के बाद ईद मुसलमानों के सबसे अहम त्‍योहारों के रूप में मनाया जाता है. प्‍यार और भाईचारे का प्रतीक यह त्‍योहार देशभर में जश्‍न के साथ मनाया जाता है. इसलिए लोग ट्रेडिशनल परिधान पहनते हैं और महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर खुशियां जाहिर करती हैं. यहां हम आपको बताते हैं कि आप इस ईद हाथों पर किस डिजाइन की मेहंदी लगा सकती हैं. ईद के दिन महिलाएं सजने संवरने का मौका नहीं छोड़तीं. इस दिन का जश्‍न मनाने के लिए महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनती हैं और हथेलियों में मेहंदी लगाती हैं Mehndi Design गोरे गोरे हाथों पर अरेबिक स्‍टाइल वाली मेहंदी डिजाइन काफी फवती है. ऐसे में आप फ्रंट और बैक हैंड पर इस तरह के मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं. गोल डिजाइन वाले ये प्रिंट आपके हाथों को भरा भरा दिखाएंगी और उंगलियों में रिंग डिजाइन अंगूठी जैसा दिखेंगी. आप चाहें तो कलाई पर ब्रेसलेट डिजाइन बनाकर अपने हाथों को और भी खूबसूरत बना सकती हैं. अगर आप हथेली में भरी मेहंदी लगाना पसंद नहीं करती हैं और कुछ नया डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह साइड डिजाइन वाला मेहंदी स्‍टाइल आप ट्राई करें. आप इस तरह फूल बनाने के साथ साथ अरेबिक भाषा में कुछ लिखवा सकती हैं और लुक को स्‍टाइलिश बना सकती हैं. ये डिजाइन बैक हैंड के साथ साथ फ्रंट हैंड पर भी अच्‍छा लगेगा. ऐसे में अगर आप इस साल कुछ लेटेस्‍ट मेहंदी की डिजाइन ढूंड रही हैं तो यहां कुछ डिजाइन आप अपने हाथों पर लगा सकती हैं. ईद पर ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को सबसे खूबसूरत बनाएंगे और ये काफी अलग भी दिखेंगे. आप चाहें तो ये डिजाइन अपने घर की महिलाओं को लगा भी सकत...

बालों में लगाते हैं बहुत ज्यादा मेहंदी? हेयर हो जाएंगे रूखे बेजान, होंगे 4 नुकसान, इस तरीके से करें अप्लाई

हद से ज्यादा मेहंदी लगाने से बालों का रूखापन बढ़ जाता है. बालों में बहुत ज्यादा मेहंदी के इस्तेमाल से बाल टूटने भी लगते हैं. Side Effects of Mehndi: बालों की खास देखभाल करने के लिए बहुत लोग बालों में मेहंदी लगाते हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो मेहंदी का इस्तेमाल हद से ज्यादा ही करते हैं. जबकि किसी भी चीज का हद से ज्यादा इस्तेमाल करना अच्छे रिजल्ट नहीं देता है. बता दें कि मेहंदी का ज्यादा इस्तेमाल बालों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. मेहंदी लगाने के फौरन बाद भले ही आपके बाल सिल्की और शाइनी नजर आते हों, लेकिन मेहंदी बालों में रूखापन बढ़ाने का काम करती है. दरअसल, मेहंदी में लॉसन नाम की डाई मौजूद होती है, जो एक प्रकार का कैराटिन होता है. ये बालों को प्रोटीन देने में मदद करता है साथ ही हेयर फॉलिकल्स की बाहरी लेयर बनाने का काम करता है, लेकिन ये बालों को हद से ज्यादा रूखा भी बना देता है. इतना ही नहीं मेहंदी लगाने से कई और दिक्कतें भी हो सकती हैं. हेयर टेक्सचर ख़राब हो सकता है बालों के रफ एंड ड्राई होने और जल्दी टूटने की परेशानी भी मेहंदी के ज्यादा इस्तेमाल करने से हो सकती है. दरअसल, मेहंदी लगाने से बालों का टेक्सचर बिगड़ने लग जाता है, जिसकी वजह से बालों के रफ होने और इनके टूटने की दिक्कत सामने आने लगती है. ये भी पढ़ें: बिगड़ सकता है बालों का रंग-रूप काले बालों में मेहंदी लगाने से बाल प्राकृतिक रूप से मैरून से नजर आते हैं, लेकिन बहुत लोग सफ़ेद बालों को कलर करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में मेहंदी बालों को काला या भूरा रंग न देकर इनको संतरी कर देती है, जिसके हल्का होने पर बाल बहुत खराब और आर्टिफिशियल से नजर आते हैं. ये भी पढ़ें: सही तरह से लगाएं मेहंदी बालों पर बहुत ...

5 Side Effects Of Applying Too Much Mehandi On Hair, Mehandi Lagane Ke Nuksan

Hair Care: मेहंदी को नेचुरल हेयर डाई की तरह इस्तेमाल किया जाता है. खासकर इसे इक्के-दुक्के सफेदबालों वाली लड़कियां लगाती हैं या फिर वे औरते जिन्हें सफेद बालों को रंगने के लिए प्राकृतिक नुस्खों की तलाश होती है. लेकिन, मेहंदी (Mehandi) लगाने वाली महिलाओं के लाल-संतरी बाल देखकर ही समझ आ जाता है कि वे बालों में मेहंदी लगाती हैं. हालांकि, मेहंदी पूरी तरह प्राकृतिक है लेकिन फिर भी बालों में जरूरत से ज्यादा मेहंदी लगाना नुकसानदायक हो सकता है. मेहंदी को मेहंदी के पौधे की पत्तियों से बनाया जाता है और इस पौधे का वैज्ञानिक नाम लॉसोनिया इंटमिस है. यूं तो मेहंदी लगाने पर बाल प्राकृतिक रूप से घने, लंबे और मजबूत भी बनते हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जिन्हें जान लेना बेहतर है. बालों में मेहंदी लगाने के नुकसान | Mehandi Side Effects On Hair बालों का रंग बदलना हो जाता है मुश्किल मेहंदी लगाने पर बालों को प्राकृतिक रंग मिलता है. सफेद बालों (White Hair)पर मेहंदी संतरी नजर आती है तो काले बालों पर यह महरून या लाल दिखने लगती है. जितनी ज्यादा मेहंदी लगाई जाती रहेगी उतने ही बाल लाल होते रहेंगे. ऐसे में अगर आप बालों को किसी और रंग से डाई करवाने के बारे में सोचेंगी तो आपको मुश्किल आ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेहंदी के ऊपर केमिकल वाली डाई लगाने पर बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो सकते हैं, दूसरा रंग धब्बानुमा चढ़ता है और बालों का रंग पहले से भी अजीब दिखने लगता है. मेहंदी के प्राकृतिक गुण पाने के लिए इसे काले या गहरे रंग के बालों में लगाने में ही फायदा होता है. मेहंदी को यदि काले बालों में लगाया जाए तो बालों पर प्राकृतिक महरून रंग दिखता है जोकि बेहद खूबसूरत लगता है. लेकिन, बात तब बिगड़ जाती है जब मेहंदी...

टैटू की तरह लगाना चाहती हैं मेहंदी तो इन डिजाइंस पर एक नजर जरूर डालें

बात अगर लेटेस्ट मेहंदी स्टाइल की करें तो आजकल टैटू स्टाइल मेहंदी को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस तरह की मेहंदी लगाने के लिए आपको किसी फंक्शन या त्यौहार के आने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। आप जब चाहे इस तरह के टैटू डिजाइन मेहंदी को बना सकती हैं। तो आइये देखते हैं मेहंदी के टैटू स्टाइल डिजाइन और साथ ही बताएंगे उन्हें बनाने की आसान टिप्स। इसे भी पढ़ें : म्यूजिक सिंबल डिजाइन कुछ यूनीक ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह की म्यूजिक सिंबल डिजाइन वाली मेहंदी को लगा सकती हैं। इसमें आपको कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं आप इसके कलाई पर या पैरों पर भी बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप स्टेंसिल की मदद लें। तितली डिजाइन अगर आपको मेहंदी लगानी सही तरीके से आती है तो आप इस तरह की तितली स्टाइल बेल बना सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आप नाम वाले डिजाइन कई बार हम मेहंदी से केवल नाम लिखना भी काफी पसंद करते हैं। वहीं आप भी अपने नाम को अलग-अलग राइटिंग स्टाइल में लिख सकती हैं या चाहे तो केवल अपने नाम के पहले अक्षर को डिजाइन बनाकर लिख सकती हैं। इस तरह के इसे भी पढ़ें : फूल डिजाइन टैटू स्टाइल में फूल और पत्ती डिजाइन एवरग्रीन रहता है। इसे बनाने के लिए आप स्टेंसिल की सहायता ले सकती हैं। इसमें आप चाहे तो बेल भी बना सकती हैं और उसमें पत्तियों वाला डिजाइन बना सकती हैं। इसमें आपको कई तरह के फूल के आसान डिजाइन भी ऑनलाइन मिल जाएंगे। अगर आपको टैटू स्टाइल मेहंदी केडिजाइन और इन्हें बनाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Jamshedpur: मेहंदी लगवाने के हैं शैकीन तो यहां पहुंचे, कीमत बेहद कम

आकाश कुमार/ जमशेदपुर. अगर आपको भी अपने हाथों में सुंदर और बेहतरीन डिजाइन की मेहंदी लगाने का शौक रखते हैं. शादी, पार्टी और त्योहारों के दिन आप को मेहंदी लगवाने की इच्छा है. लेकिन घर पर कोई मेहंदी लगाने वाला नही, तो आप भी जमशेदपुर के साकची डायमंड चौक आ सकते हैं. जहां पर कई लोग बैठकर मेहंदी लगाते हैं और महज 15 से 20 मिनट में आपके दोनों हाथों की कलाइयों पर मेहंदी लगा देते हैं. क्या है मेहंदी लगाने की कीमत यह लोग पिछले 6 सालों से मेहंदी लगाने का काम रहे हैं. यहां पर आपको कुर्सी के साथ कांच की छांव मिलेगी. राजकुमार जी की टीम जो की प्रिंस मेहंदी आर्ट के नाम से जानी जाती हैं. यहां पर मात्र 100 रुपए में अरेबिक डिजाइन, राजस्थानी डिजाइन 150 रुपए, बैंगल डिजाइन 250 रुपए, मारवाड़ी डिजाइन 200 रुपए, और साथ ही साथ दुल्हन मेहंदी 2100 से 7000 रुपए तक लगाई जाती है. अगर आप के घरों में ज्यादा लोगों को मेहंदी लगवाना है, तो यह लोग घर आकर भी मेहंदी लगा देते हैं. अगर आपको इनके पास जाकर लगवाना हो, तो सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 9:00 बजे तक आप को मिलेंगे. इस पाउडर से मेहंदी में आती है चमक मेहंदी लगाने वाले आर्टिस्ट ने बताया कि पहले आप की कलाइयों पर मेहंदी का तेल लगाया जाता है. फिर आपकी मन पसंदीदा मेहंदी लगाई जाती है. यह बाजार वाली मेहंदी नहीं होती है, यह खुद की बनाई हुई होती है. हम लोगों के पास एक खास राजस्थानी बेस्ट पाउडर होता है जिसे 1 दिन पहले भिगोया जाता है फिर उसे मेल्ट करके लगाते है. इसकी चमक एक हफ्ते तक रहती है. . Tags: