केदारनाथ में आज का मौसम

  1. Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही मौसम का अलर्ट, 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक, जानें से पहले पढ़ लें पूरी खबर
  2. Kedarnath Badrinath Yamunotri gangotri Uttarakhand weather forecast IMD alert Char Dham Yatra
  3. Kedarnath Weather Changed From Snowfall Heavy Rain Alert For 25
  4. Char Dham Yatra Update Continuous snowfall in Kedarnath Dham since morning pilgrims should take special care
  5. Kedarnath Weather Forecast: Mausam Samachar, Air Quality Index AQI And Temperature Today


Download: केदारनाथ में आज का मौसम
Size: 15.15 MB

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही मौसम का अलर्ट, 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक, जानें से पहले पढ़ लें पूरी खबर

डीएनए हिंदी: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) की शुरूआत 22 अप्रैल 2023 से हो चुकी है. 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए थे. जिसके बाद आज 25 अप्रैल 2023 को केदारनाथ (Kedarnath Dham) के कपाट भी खोल दिए गए हैं. हालांकि केदारनाथ के कपाट (Kedarnath Dham) खुलने के बाद वहां के खराब मौसम की वजह से लोगों को दर्शन के लिए जाने से रोका जा रहा है. दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं साथ ही जो लोग दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं उन्हें भी सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है. बता दें कि, केदारनाथ (Kedarnath Dham) में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बर्फबारी और बारिश हो रही है. बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट (Kedarnath Dham Weather Alert) आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद ही खराब मौसम के कारण मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. नए यात्रियों को यात्रा पर आने से रोका जा रहा है. वहीं जो लोग यात्रा कर रहे हैं उन्हें भद्रकाली और व्यासी में रोका जा रहा है. लोगों को फिलहाल यात्रा शुरू न हो जाने तक ऋषिकेश में रुकने को कहा गया है. उत्तराखंड में हजारों की संख्या में भक्त पहुंच चुके हैं हालांकि केदारनाथ यात्रा में खराब मौसम की वजह से खलल पड़ गई है. केदारनाथ यात्रा में खराब मौसम की वजह से रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है. बद्री केदार मंदिर समिति ने 30 अप्रैल तक केदारनाथ के लिए तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है जो स्थिति सही होते ही फिर से शुरू कर दिए जाएंगे. बद्री केदार मंदिर समिति की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ यात्रा के लिए 6 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए गए है. देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में

Kedarnath Badrinath Yamunotri gangotri Uttarakhand weather forecast IMD alert Char Dham Yatra

Uttarakhand Weather IMD Forecast: देश के मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने के साथ ही लोगों ने पर्वतीय इलाकों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री सहित उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर भी भारी संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। IMD की ओर से उत्तराखंउ मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है। एमपी, दिल्ली-NCR, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड चार धाम यात्र पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के बड़ा अपडेट सामने आया है। तीर्थ यात्रियों की अपील की है कि उत्तराखंड चार धाम यात्रा सहित पर्वतीय जिलों में जाने से पहले मौसम अपडेट जरूर लें। IMD की ओर से उत्तराखंउ मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में 11 जून से से मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के कई शहरों में 11 से 14 जून तक ओलावृष्टि, झक्कड़ चलने की चेतावनी जारी की है। उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, यूएसएनगर, नैनीताल जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि एवं झक्कड़ 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक 11, 12, 13 और 14 जून को इसी तरह का मौसम उत्तराखंड में रहने वाला है।

Kedarnath Weather Changed From Snowfall Heavy Rain Alert For 25

Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, अगले दो दिनों के लिए जान लें मौसम विभाग का अलर्ट Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी से मौसम का मिजाज बदल गया है. भक्तों की आस्था खराब मौसम पर भारी पड़ रही है. केदारनाथ पहुंचे भक्त लंबी लाइन में दर्शन करने के लिये खड़े हैं. Uttarakhand Weather Today: केदारनाथ में बर्फबारी और बारिश के बावजूद धाम की यात्रा जारी है. पहाड़ों में मौसम लगातार खराब हो रहा है. निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण आम जन जीवन भी प्रभावत हो रहा है. आज और कल भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी. 25 और 26 मई को मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट है. यात्रियों को मौसम खराब होने की जानकारी दी जा रही है. सुरक्षा के लिये एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जगह-जगह तैनात की गई है. खराब मौसम पर आस्था पड़ी भारी भक्तों की आस्था खराब मौसम पर भारी पड़ रही है. केदारनाथ पहुंचे भक्त लंबी लाइन में दर्शन करने के लिये खड़े हैं. केदारनाथ धाम की यात्रा ने पुराने रिकार्ड तोड़ दिये हैं. मौसम विभाग की तमाम दुश्वारियों और दो दिनों तक यात्रा बंद रहने के बाद भी एक माह में 5 लाख से अधिक यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं. इस बार पिछले यात्रा सीजन के मुकाबले अधिक यात्री पहुंच रहे हैं. पिछली बार रोजाना 15 से 20 हजार यात्री केदारनाथ धाम आते थे. इस बार 20 से 24 हजार के बीच यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं.बता दें कि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम की याात्रा शुरू हुई थी. यात्रा शुरू होने से पहले ही केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही थी. मई माह में जगह-जगह ग्लेशियर टूटने से पैदल मार्ग भी क...

Char Dham Yatra Update Continuous snowfall in Kedarnath Dham since morning pilgrims should take special care

Char Dham Yatra Update Continuous snowfall in Kedarnath Dham since morning pilgrims should take special care | Char Dham Yatra Update: केदारनाथ धाम में आज सुबह से ही लगातार हो रही बर्फवारी, चारधाम यात्री इस बात का रखें खास ध्यान | Hindi News, Uttar Pradesh Char Dham Yatra Update: केदारनाथ धाम में आज सुबह से ही लगातार हो रही बर्फवारी, चारधाम यात्री इस बात का रखें खास ध्यान रुद्रप्रयाग: चार धाम यात्रा ( Char Dham Yatra ) शुरू हो गई है. इन सबके बीच खराब मौसम यात्रा में बाधक बन रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में सुबह से लगातार बरिश हो रही है. वहीं, उच्चय हिमालयी इलाकों ( High Himalayan Regions ) में लगातार बर्फबारी जारी हैं. केदारनाथ धाम में सुबह से बर्फबारी हो रही है. लगातार हो रही बर्फबारी से तापमान भी काफी नीच गिर गया है. वहीं, जिला प्रशासन ने चारधाम पर आने वाले यात्रियों से अपील की है वह खास सतर्कता बरतें. Weather Alert : उत्तराखंड में ओलावृष्टि से गिरा टेंप्रेचर, चारधाम यात्रा पर निकले लोग जान लें मौसम का हाल मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही श्रद्धालु करें अपनी यात्रा आपको बता दें कि चारधाम यात्रा ( Char Dham Yatra 2023 ) पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वो मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा करें. इसके साथ ही बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. दरअसल, इसके तहत निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा रुक-रुक कर करें. मौसम में हो रहे बदलाव के अनुसार ही गर्म कपड़े पहनें, टोपी, मफलर, ग्लव्ज, बरसाती, छाता, जरूरी दवाईयां इत्यादि अपने साथ जरूर रखें. चारधाम यात्रा करने वाले पर जाने वाले श्रद्धालुओं से की खास अपली...

Kedarnath Weather Forecast: Mausam Samachar, Air Quality Index AQI And Temperature Today

• Fri 16/06/23 5° • Sat 17/06/23 7° • Sun 18/06/23 7° • Mon 19/06/23 8° • Tue 20/06/23 7° • Wed 21/06/23 10° • Thu 22/06/23 10° आज आपके शहर केदारनाथ का मौसम कैसा रहेगा? (Kedarnath Weather Today) यहाँ जानिए. दिन में पारा कितना रहेगा? दिनभर धूप खिली रहेगी या आसमान में बादल छाए रहेंगे? या फिर आज बारिश का अनुमान है या फिर बूंदाबांदी होगी? क्या आज कोहरा कर सकता है परेशान? दिन में कितना होगा न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान कितना रहेगा? आपके शहर की हवा कितनी साफ होगी? (Kedarnath Air Quality) क्या रहेगा Air Quality Index? सुबह कितने बजे सूरज निकलेगा और कितने बजे होगा सूर्यास्त? हवा में कितनी नमी या आर्द्रता रहेगी? Good News Today (GNTTV.COM) पर हम आपको बताएंगे मौसम का पूरा अपडेट (weather update) और सबसे सटीक पूर्वानुमान (Weather Forecast) वो भी विस्तार के साथ. • TOP HEADLINES OF TODAY: 15 जून 2023 गुरुवार की बड़ी खबरें • TOP HEADLINES OF TODAY: 14 जून 2023 बुधवार की बड़ी खबरें • TOP HEADLINES OF TODAY: 13 जून 2023 मंगलवार की बड़ी खबरें • PM Modi आज 70 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र, देश में 45 जगहों पर होगा रोजगार मेले का आयोजन..देखें देश की 100 बड़ी खबरें • TOP HEADLINES OF TODAY: 12 जून 2023 सोमवार की बड़ी खबरें • Weather Report: देश में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, जानिए आपके शहर में कब होगी बारिश • Cuba Flood: क्यूबा झेल रहा इन दिनों भीषण बारिश और बाढ़ की मार, राहत-बचाव कार्य में लगा प्रशासन • Pre-Monsoon: मुंबई में कई इलाकों में प्री-मानसून की फुहारें, जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा? • Monsoon: कर्नाटक, तमिलनाडु के बाद महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में पहुंचा मानसून, लू से मिलेगी राहत ले...